Posts

प्रदेश स्तरीय चतुर्थ सतनामी कवि सम्मेलन

Image
[] [] गिरौदपुरी धाम कवि सम्मेलन [] [] °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°     लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में त्रिदिवसीय फाल्गुन पंचमी मेला 20, 21 व 22 फरवरी 2018 को आयोजित हुआ। मेला के दूसरे दिवस 21 फरवरी 2018 रात्रि 09:00 बजे से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन (छ. ग.) के तत्वावधान में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत के कवियों ने शिरकत की। आयोजन के दौरान मंच पर परम आदरणीय श्री एल. एल. कोशले जी (प्रांताध्यक्ष, प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज), वरिष्ठ साहित्यकार श्री दिव्यकार जी (संपादक, सतनाम संदेश पत्रिका), वरिष्ठ साहित्यकार श्री हर प्रसाद निडर जी, असम से विशेष रूप से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार, वक्ता, कवि श्री मदन जांगडे जी एवं अन्य वरिष्ठ साहित्यकार, वक्ताओं की गरिमामय उपस्थित रही।       आयोजन सतनाम दर्शन, सतनाम संस्कृति एवं गुरु घासीदास बाबा जी के सिद्धांत, संदेश 'मनखे-मनखे एक बरोबर' पर आधारित रही।       उक्त आयोजन में निम्न कवियों /साहित्यकारों /वक्ताओं /कलाकारों /चिंतकों   ने काव्य पाठ किया /सं